इटावा : इटावा के एसएसपी बकेवर और भरथना थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. जहां पर उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों के रजिस्टर को चेक किया. तो वही व्यवस्थाओं को भी गंभीरता के साथ चेक करते हुए दिखाई दिए.
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
इटावा जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा लगातार प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. समय-समय पास जनपद में बने थानों पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को चेक करते हैं. तो वहीं पुलिसकर्मियों को भी दिशा निर्देश देते हैं.
ऐसा ही कुछ बकेवर और भरथना थाने में देखने को मिला. जहां पर एसएसपी अचानक से थानों का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। यहां एसएसपी के थाने में पुलिस कर्मियों के रजिस्टर को चेक किया गया तो वही साफ सफाई की व्यवस्थाओं को भी देखा गया. वहीं थाना प्रभारी कार्यालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी आवास, भोजनालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण को भी चेक किया गया. एसएसपी ने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना जाए और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान भी किया जाए.