Vayam Bharat

इटावा: एसएसपी ने पैदल गश्त कर जनता से पूछा हाल, अपराधियों को दी चेतावनी

इटावा :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आम जनता को पुलिस के प्रति जागरूक करने के लिए खुद सड़कों पर उतरकर गश्त की. बुधवार रात, एसएसपी और उनकी टीम ने डीएम चौराहे से लेकर एसएसपी चौराहा तक पैदल गश्त की. इस दौरान वे स्थानीय लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा की.

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य अपराधों पर काबू पाना और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना है. साथ ही. उन्होंने जनता से अपील की कि अगर उन्हें कोई सहायता चाहिए हो तो वे पुलिस से संपर्क करें. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं विशेष रूप से पुलिस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकें और अगर कोई आपात स्थिति हो तो पुलिस उनकी सहायता के लिए तत्पर रहेगी.

एसएसपी ने सड़कों पर गुजर रहे संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की और उन्हें पुलिस के प्रति सजग रहने का संदेश दिया.

इस पैदल गश्त में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) भी एसएसपी के साथ थे. और दोनों अधिकारियों ने मिलकर इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया. एसएसपी ने यह सुनिश्चित करने की बात की कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके और महिलाएं सुरक्षित महसूस करें.

Advertisements