इटावा: जसवंतनगर में कोचिंग से लौट रही एक किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पीड़िता के भाई और मां ने रंगे हाथ पकड़ लिया. घटना शाम के समय हुई. परिजनों ने आरोपी को पकड़ते ही मारपीट शुरू कर दी, जिससे शोर सुनकर 100 से अधिक महिला-पुरुषों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. भीड़ में शामिल लोगों ने भी आरोपी की जमकर पिटाई की.
गश्त पर निकली पुलिस टीम ने समय रहते पहुंचकर आरोपी को भीड़ से बचाया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम पीयूष (22) पुत्र पदम कंजड़, निवासी केस्त बताया. पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर मामला दर्ज किया.
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया.