Vayam Bharat

इटावा: किशोर ने यमुना नदी में लगाई छलांग, तेज बहाव में लापता

जसवंतनगर : रविवार की दोपहर में दो जिले बॉर्डर पर स्थित कचौरा घाट यमुना नदी पुल से एक 15वर्षीय किशोर ने पुल पर पहुँच कर अचानक नदी में छलांग लगा दी जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

बताते चलें यमुना नदी में कूद कर लापता किशोर का नाम पहचान अज्ञात है घटना के बाद पुलिस प्रत्यक्षदर्शी के बताए अनुसार व्यक्ति की तलाश शुरू की लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल सका है.यमुना नदी पर बताए गए घटनास्थल पर दो जिलों के बॉर्डर पर बलरई व चित्राहाट थानों के सीमा के मध्य पड़ता है जिससे थाना बलरई और चित्राहट दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है.

पुलिस यमुना नदी में कूदे किशोर की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.घटनास्थल बलरई व चित्रहाट दो थानों की सीमा के मध्य पड़ता है जिससे थाना बलरई और चित्रहाट दोनों थानोंकी पुलिस मौके पर है.इस बारे में बलरई थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया है कि घटना बलरई थाना क्षेत्र में नहीं घटी फिर भी लापता किशोर की हमारी पुलिस भी खोजबीन करने में जुटी है.

वहीँ चित्रहाट थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग पिछले चार पाँच घंटे से खोजबीन कर रहे हैं वहाँ मौजूद प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया है कि यमुना नदी में कूदने वाला किशोर इटावा जिले की तरफ स्थिति गाँव कीरत पुर की तरफ से पैदल आया था और तेज बहाव वाले स्थान पर यमुना नदी में कूद गया है.

यमुना नदी में कूदे हुए किशोर की उम्र लगभग 15 से 17 वर्ष है नाम पता अज्ञात है, ना ही कूदने से पहले उस व्यक्ति ने पुल पर कोई निशानी छोड़ी है जिस व्यक्ति ने देखा है वह व्यक्ति आगरा जिले के गाँव करनपुरा थाना खेड़ा राठौर के रहने वाले रिंकू पूत्र हरिशंकर यादव है जिसने बताया कि यमुना नदी में कूदने वाला नाबालिक किशोर है जिसकी उम्र लगभग15 से17 वर्ष के आस पास थी और काले रंग के कपड़े पहने हुये था.

Advertisements