इटावा: रेलवे स्टेशन के पास स्थित फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार देर रात नॉन स्टॉप सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से 15 वर्षीय एक किशोर की कटकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया. घटना से मृतक के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ट्रेन की चपेट में आने से मौत
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार की देर रात 10:45 बजे फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग के खम्मा संख्या 1155/26 : 28 की बीच हुआ. रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोर रेलवे लाइन पार कर रहा था. तभी अप लाइन पर दिल्ली से चलकर कानपुर की ओर जा रही नॉनस्टॉप ट्रेन की चपेट में वह आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद रेलवे के जरिए मिले मेमू पर जीआरपी थाना के उपनिरीक्षक अजब सिंह ने सिपाही संजय और अमित की मदद से शव को रेलवे ट्रैक से उठवाकर देर रात ही जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया.
जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदी
देर रात से घर नहीं लौटे किशोर की तलाश में निकले विशाल के पिता कमल प्रकाश और अन्य परिजनों ने जीआरपी थाने में बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी। जीआरपी द्वारा दिखाए गए फोटो के आधार पर मृतक की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के मेवाती टोला निवासी कमल प्रकाश के पुत्र विशाल के रूप में हुई.
विशाल के रूप में हुई पहचान
मृतक के चाचा अजय ने बताया कि विशाल बुधवार शाम से घर नहीं लौटा था, जिसकी तलाश देर शाम से वह लोग कर रहे थे. रात करीब 11:45 बजे उन्हें जानकारी मिली कि फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर एक किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया है. जीआरपी थाने पहुंचकर मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई. जीआरपी द्वारा शिनाख्त के बाद गुरुवार सुबह विशाल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.