जसवंतनगर/इटावा: शनिवार को थाना सभागार में आयोजित संपूर्ण थाना दिवस में जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं. कुल तीन शिकायतें दर्ज की गईं, जो सभी जमीन से संबंधित थीं. मौके पर किसी भी मामले का निस्तारण संभव नहीं हो सका.
नगला ताल निवासी महाराज सिंह ने अपने पुलिस विभाग में तैनात पुत्र अखिलेश पर नौ बीघा खेत जबरदस्ती जोतने का आरोप लगाया. वहीं, सराय भूपत निवासी रमेश चंद्र ने विपक्षियों द्वारा खेत पर कब्जे की शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा, भाजपा नेता सुरेश चंद्र गुप्ता ने रेलमंडी क्षेत्र की बंद गली की दीवार तोड़कर दबंगों द्वारा गेट लगाकर कब्जा करने की बात कही.
डीएम ने सभी मामलों की जांच कर शुचिता व पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए. इस अवसर पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत, सीओ आयुषी सिंह, तहसीलदार नेहा सचान, कार्यवाहक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी व क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे.