Vayam Bharat

इटावा: ‘जीजा’ कहकर पैर छुए और जेब काट ली, ठगों की नई चाल से सावधान

इटावा : जसवंतनगर के बस स्टैंड चौराहे पर एक व्यक्ति के साथ हुई ठगी की घटना ने लोगों को सावधान करने की जरूरत को उजागर किया है.दो बाइक सवार युवकों ने एक व्यक्ति को जीजा संबोधित करते हुए उसके पैर छुए और फिर उसे अपनी बाइक पर बिठाकर थोड़ी दूर तक ले गए उन्होंने व्यक्ति से कहा कि उनकी दुकान का शुभारंभ हो रहा है और उन्हें दीदी के लिए लड्डू ले जाने हैं.

Advertisement

सिरसागंज निवासी पीड़ित व्यक्ति शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वह सिरसागंज से जसवंतनगर तक ऑटो से आया था और बस स्टैंड चौराहे पर उतरा था.इसके बाद दो बाइक सवार युवक उसके पास आए और उसे जीजा संबोधित करते हुए उसके पैर छुए.उन्होंने व्यक्ति को अपनी बाइक पर बिठाकर थोड़ी दूर तक ले गए और फिर उसकी जेबों पर दो जेबो को ब्लेड से काटकर रुपए निकलने के बाद उसे बाइक से उतारकर बड़े जीजा को बुलाने की कहकर चले गए.

व्यक्ति ने बताया कि उसकी जेब में लगभग 5000 रुपये थे, जो ठगी के शिकार हो गए. वह कोल्ड स्टोर में शटरिंग का कार्य करता है और अपने परिवार का पालन-पोषण करता है.

इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि ठगी करने वाले लोग किस तरह से लोगों को विश्वास में लेकर अपराध करते हैं.वे अक्सर अपने शिकार को अपने परिवार के सदस्य या मित्र के रूप में पेश करते हैं और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं.

इसलिए, हमें सावधान रहने की जरूरत है और ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो हमें अपने परिवार के सदस्य या मित्र के रूप में पेश करते हैं.हमें अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतनी चाहिए और ऐसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए.

Advertisements