इटावा : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली चोरी के एक सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 अभियुक्त और 2 बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है.
घटना का विवरण:
वादी बृजेश कुमार, निवासी पुरैला, थाना ऊसराहार, इटावा ने 2 फरवरी 2025 को थाना ऊसराहार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25/26 जनवरी की रात को उनके गांव के कुछ लोगों ने उनका ट्रैक्टर-ट्राली चुरा लिया है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने गांव के कुछ लोगों पर शक है. बृजेश कुमार एक गरीब किसान हैं और ट्रैक्टर-ट्राली ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था. ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो जाने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था.
पुलिस की कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देश पर थाना ऊसराहार पुलिस 3 फरवरी को गश्त कर रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रैक्टर-ट्राली चोर रुद्रपुर चौराहे के पास हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं. इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर चौराहे को घेर लिया और 1 अभियुक्त और 2 बाल अपचारियों को चोरी के ट्रैक्टर-ट्राली के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अनुज कुमार शातिर चोर है और पहले भी कई चोरियों में शामिल रहा है.
गिरफ्तार अभियुक्त:
अनुज कुमार (19 वर्ष), पुत्र आच्छेलाल, निवासी पुरैला, थाना ऊसराहार, इटावा. अनुज कुमार इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. 2 बाल अपचारी। पुलिस ने उनकी उम्र और अन्य जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने बताया कि दोनों बाल अपचारी अनुज कुमार के बहकावे में आकर चोरी में शामिल हुए थे.
बरामदगी:
1 ट्रैक्टर (कीमत लगभग 5 लाख रुपये),1 ट्राली (कीमत लगभग 1 लाख रुपये)
कानूनी कार्रवाई:
थाना ऊसराहार में मु0अ0सं0 11/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि वह बाल अपचारियों को सुधार गृह भेजने की सिफारिश करेगी.
पुलिस टीम:
उ0नि0 श्री मंसूर अहमद, थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 जगराम सिंह,उ0नि0 मंगल सिंह,हे0का0 बबलू अली,का0 अंकुश वर्मा,का0 महबूब खाँ,का0 विकास कुमार मौजूद रहे.
इटावा पुलिस की प्रशंसा:
इटावा पुलिस ने इस सफलता से अपराधियों के हौसले पस्त किए हैं और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की है. बृजेश कुमार ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी मेहनत की कमाई को बचा लिया है.