इटावा: जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र से चोरी की गई भैंस की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर दो अंतर्जनपदीय पशु चोरों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गोली लगी, जिनका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई एक भैंस, एक बोलेरो पिकअप वाहन, दो तमंचे, कारतूस आदि बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, वादी अनिल कुमार पुत्र अगर सिंह निवासी नगला भिखन, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, जनपद इटावा ने 5/6 अगस्त की रात अपनी दो भैंसों के चोरी होने की सूचना थाने में दी थी. इस पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में मु.अ.सं. 213/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना बसरेहर पुलिस द्वारा रात्रि में संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इसी दौरान राहिन रोड स्थित गौतम बुद्ध अकादमी स्कूल के पास एक बोलेरो पिकअप आती हुई दिखाई दी. रोकने के प्रयास पर वाहन सवार फरार होने लगे और खारजा बम्बा होते हुए ग्राम रम्पुरा की ओर भागे. पुलिस ने पीछा किया, इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की. मुठभेड़ में अभियुक्त चांद उर्फ छिदुवा उर्फ चाहर पुत्र टेनी उर्फ मुंसी उर्फ हुड्डा के दोनों पैरों और आरिफ पुत्र शानू के बाएं पैर में गोली लगी. दोनों घायल चोरों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए भेजा गया.
बरामदगी और खुलासा
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, चार जिंदा और तीन खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस बरामद हुआ. पिकअप वाहन की तलाशी में एक चोरी की भैंस भी बरामद की गई. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पिकअप वाहन भी चोरी का है, जो थाना ऊसराहार क्षेत्र से चुराया गया था. इस संबंध में थाना ऊसराहार में वादी अजय कुमार पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम किशनपुर द्वारा मुकदमा मु.अ.सं. 116/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज कराया गया है.
फरार अभियुक्तों की तलाश जारी
इस घटना में दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं. इस कार्रवाई को थानाध्यक्ष बसरेहर सौरभ सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ राणा और उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया. पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की जनपदभर में सराहना की जा रही है.