Uttar Pradesh: इटावा पुलिस ने एक शादी समारोह के दौरान मोबाइल और अंगूठी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों चोरों को गिरफ्तार किया और कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया.
मामला 16 दिसंबर 2024 को सामने आया, जब मंजू नामक महिला ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाना में शिकायत दर्ज कराई. मंजू ने बताया कि 23 नवंबर 2024 को वह एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी, जहां किसी ने उसका मोबाइल फोन और पर्स में रखे पैसे चोरी कर लिए थे. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और सघन जांच शुरू की.
पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति उसर अड्डा अंडर पास के पास मौजूद हैं. सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 23 नवंबर को सगुन वाटिका मैरिज होम से मोबाइल और अंगूठी चोरी की थी. उनके कब्जे से चोरी किए गए दो मोबाइल फोन और एक सोने की अंगूठी बरामद की गई.
पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल भेज दिया.