इटावा: डराने-धमकाने के लिए करता था तमंचा और कारतूस का इस्तेमाल, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

इटावा: जसवंतनगर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत एक युवक को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी अभिषेक पुत्र इन्द्रवीर, निवासी ग्राम नगला गिरधारी, थाना जसवंतनगर, उम्र 20 वर्ष, को पुलिस ने ग्राम अजनौरा रोड से पकड़ा.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम 18 फरवरी की रात गश्त कर रही थी. इस दौरान मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को रात 10:32 बजे गिरफ्तार किया गया. तलाशी में एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

 

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह तमंचा लोगों को डराने-धमकाने के लिए रखता था और कुछ समय पहले उसने यह तमंचा अभिषेक प्रताप सिंह को बेच दिया था. उल्लेखनीय है कि अभिषेक प्रताप सिंह को 10 फरवरी को महिला और उसकी नाबालिग बेटी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक रामसहाय सिंह, उपनिरीक्षक शिवशंकर यादव, कांस्टेबल सतीश कुमार और कांस्टेबल शीशपाल सिंह शामिल थे.

Advertisements