इटावा: फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इटावा जिले में एक युवक का फांसी के फंदे पर शव झूलता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं युवक का फांसी के फंदे पर शव मिलने के बाद परिवार के लोग काफी सदमे में दिखाई दिए.
बताते चले कि मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आजाद नगर तिल का है. यहां पर रहने वाला 27 साल का अरबाज काफी दिनों से परेशान चल रहा था. मृतक ट्रक रिपेयरिंग करने का काम करता था. रविवार को अरबाज काम पर से वापस आया फिर उसने घर के कमरे में अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ससुराल वालों से परेशान था
अरबाज के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा भाई ट्रक रिपेयरिंग का काम करता है. अरबाज की 10 दिसंबर 2023 को शाहिना के साथ में शादी हुई. शादी की कुछ दिन बाद शाहिना की तबीयत खराब होने लगी फिर उसके बाद नवंबर 2024 में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद से ससुराल वाले अरबाज़ को परेशान करने लगे और उस पर कई आरोप लगाने लगे. अरबाज से ससुराल वालों के द्वारा दिए गए दहेज की मांग की जाने लगी. ससुराल वाले रविवार को अरबाज के घर पर पहुंचे जहां उन्होंने दिए हुए दहेज का सामान वापस ले लिया और वहां से चले गए.
फिर बाद में अरबाज अपने घर के कमरे में सो गया और जब सुबह उठकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था. वही परिवार के लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी.