Left Banner
Right Banner

इटावा: रेलवे ट्रैक पर घायल पड़ा मिला युवक, सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर

इटावा: बलरई थाना क्षेत्र के गाँव लुंगे की मडैया के रहने वाले 32 वर्षीय लालजी पुत्र भूर सिंह  को देर रात नगला गोकुल के पास अप लाइन के खंबा नंबर 1180/17-19 के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा हुआ था जिसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

कांस्टेबल विकास यादव और राहुल भारद्वाज ने तुरंत 108 एंबुलेंस से घायल को सीएचसी जसवन्त नगर भिजवाया जहाँ से डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. 108 एंबुलेंस के पायलट हिमांशु और ईएमटी अनूप सिंह ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि, युवक किस कारण घायल हुआ ट्रेन से यात्रा करते समय ट्रेन से गिरकर घायल हुआ है या रेल्वे ट्रैक पार करने के दौरान किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, जांच के बाद ही हादसे के पीछे की असली वजह का पता चल सकेगा. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना किसी ट्रेन दुर्घटना या अन्य अप्रिय घटना का परिणाम हो सकती है.

पुलिस सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है.

Advertisements
Advertisement