इटावा: दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. बलरई रेलवे स्टेशन से पश्चिम दिशा में अप लाइन पर ग्राम यादव नगर बाऊथ क्षेत्र के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. शव पोल संख्या 185/13-15 के समीप पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
बलरई रेलवे स्टेशन पर तैनात लैंस दीपक कुमार ने शव देखे जाने की सूचना तुरंत पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही थाना बलरई पुलिस और मौके पर सीओ/थाना प्रभारी अभय कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में संभावना जताई कि युवक की मौत किसी ट्रेन से गिरने के कारण हुई है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि शव को 12 घंटे तक पोस्टमॉर्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि परिजन आकर पहचान कर सकें. साथ ही मामले की गंभीरता से जांच भी की जा रही है.