इटावा: पारिवारिक कलह में युवक ने खुद को चाकू मारा, हालत गंभीर

इटावा : पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने सरेराह खुद को चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. यह सनसनीखेज घटना सोमवार शाम हनुमंतपुरा चौराहे के पास सामने आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे देर रात को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया. युवक की आंत कट जाने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

महामई गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज ओझा की शादी करीब 12 साल पहले अजीतगढ़िया सहसों गांव की पूनम से हुई थी. दंपती के तीन बच्चे हैं, लेकिन उनका वैवाहिक जीवन बीते कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा था. पूनम ने बताया कि पंकज शराब के नशे में आए दिन उनके साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर वह जनवरी में अपने मायके चली गई थी. पूनम ने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की थी और चार महीने पहले कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था।सोमवार को इस मामले में कोर्ट में तारीख थी. शाम के वक्त पंकज अपनी पत्नी के पास उस दुकान पर पहुंचा, जहां वह पीको-फॉल का काम करती है. पंकज ने अपनी पत्नी से घर चलने की जिद की, लेकिन जब पूनम ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया, तो पंकज वहां से चला गया. पत्नी से विवाद के बाद पंकज मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया और कुछ देर बाद खादी आश्रम के पास पहुंचा. वहां उसने सब्जी काटने वाले एक चाकू से अपने पेट में कई वार कर लिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल पंकज कुछ देर तक सड़क पर ही दर्द से कराहता रहा. उसने किसी तरह अपने पेट पर एक अंगोछा बांधा और करीब 200 मीटर तक चलने की कोशिश की, लेकिन अत्यधिक खून बहने के कारण वह वहीं गिर गया. राहगीरों ने पंकज को सड़क पर खून से लथपथ देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंकज को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, प्राथमिक उपचार के बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.जिला अस्पताल में भी उसकी हालत में सुधार न होने पर, उसे देर रात सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी आंत कट जाने के कारण उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक ने अपनी पत्नी से हुए विवाद के चलते खुद को घायल कर लिया है. जिला अस्पताल के डॉ. राहुल बाबू ने बताया कि युवक को बेहद गंभीर हालत में लाया गया था और चाकू लगने से उसकी आंत कट गई है, जिसके कारण उसकी जान को खतरा बना हुआ है। डॉक्टरों की टीम सैफई में उसके इलाज में जुटी हुई है.

Advertisements