पाकिस्तान में हिंदू मंत्री तक सुरक्षित नहीं, भीड़ ने घेरकर किया हमला, कार पर फेंके आलू-टमाटर

पाकिस्तान में आम हिन्दुओं का उत्पीड़न आम बात है, लेकिन इस बार सिंध में एक हिंदू मंत्री पर हमला किया गया है. प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार के विवादित सिंचाई प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे और उनका आरोप है कि इस नहर परियोजना से दक्षिणी प्रांत में सिंचाई के लिए अहम नदियों का बहाव कम हो जाएगा.

भीड़ ने फेंके टमाटर और आलू

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार में धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खेल दास कोहिस्तानी शनिवार को प्रांत के थट्टा जिले से गुजर रहे थे, तभी उनके काफिले पर टमाटर और आलू फेंके गए. अधिकारियों ने बताया कि हमले में कोहिस्तानी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. प्रधानमंत्री शहबाज ने कोहिस्तानी पर हमले की कड़ी निंदा की और उन्हें घटना की गहन जांच का भरोसा दिया है.

उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों पर हमला बर्दाश्त है नहीं है और घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी. कोहिस्तानी सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMNL) के सदस्य हैं. प्रदर्शनकारियों ने पार्टी की केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. केंद्रीय सूचना मंत्री अत्ता तरार ने भी घटना का संज्ञान लिया और इसे हमला बताया है.

हाई लेवल जांच के आदेश

उन्होंने सिंध पुलिस महानिरीक्षक (IG) गुलाम नबी मेमन से घटना का ब्यौरा और केंद्रीय सचिव से रिपोर्ट भी मांगी है. सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने हैदराबाद क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक को हमले में शामिल बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.

नेशनल असेंबली की वेबसाइट पर उपलब्ध पर्सनल डिटेल के मुताबिक कोहिस्तानी सिंध के जामशोरो जिले से हैं और वह पहली बार 2018 में पीएमएल-एन के टिकट पर संसद सदस्य चुने गए थे. पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद, उन्हें 2024 में फिर से चुना गया और राज्य मंत्री बनाया गया.

सरकार के सिंचाई प्रोजेक्ट का विरोध

पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की है कि ग्रीन पाकिस्तान पहल के तहत चोलिस्तान क्षेत्र की भूमि की सिंचाई के लिए पंजाब प्रांत में छह नहरों के निर्माण का प्रस्ताव है. यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे शक्तिशाली सेना, केंद्र सरकार और पंजाब प्रांतीय प्रशासन का समर्थन हासिल है. हालांकि, सिंध में विभिन्न पार्टियां और राष्ट्रवादी गुट इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं और उनका तर्क है कि नहरों के कारण पानी का बहाव कम हो जाएगा और प्रांत में सिंचाई पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. हमलावर इन प्रस्तावित नहरों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

PAK में लगातार हिन्दुओं पर हमले

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हालात पर बोलते हुए पिछले महीने भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले के कई मामले सामने आने के बावजूद वहां की सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है. पाक सरकार अल्पसंख्यकों के संरक्षण के लिए कोई कदम नहीं उठाती है. सरकार की मदद से वहां पर लोगों का जबरदस्ती, खासतौर पर हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों का धर्मांतरण कर उन्हें मुसलमान बनाया जाता है.

सदन को जानकारी देते एस जयशंकर ने बताया कि फरवरी 2025 में पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमले के 10 मामले सामने आए थे. इनमें से सात मामले हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबनन धर्मांतरण से जुड़े हुए थे. वहीं, दो अन्य मामले सिर्फ अपहरण के थे. एक घटना में पुलिस होली खेल रहे छात्रों के खिलाफ एक्शन लेने से जुड़ी है.

Advertisements
Advertisement