Vayam Bharat

‘इसे तो स्कूली बच्चा भी सॉल्व कर सकता है’, वायरल हुआ MIT एंट्रेंस एग्जाम का 155 साल पुराना पेपर

अमेरिका में स्थित एमआईटी (Massachusetts Institute of Technology) दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है, जोकि रिसर्च वर्क के लिए जाना जाता है. यहां पर कई हाईटैक लैब और सुविधाएं हैं. दुनिया भर के छात्र पढ़ते हैं एमआईटी में पढ़ने का सपना देखते हैं, लेकिन इन दिनों MIT एंट्रेंस एग्जाम का एक पेपर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे उम्मीद से कई ज्यादा आसान बता रहे हैं. एक यूजर ने यहां तक कहा कि MIT के इस पेपर को तो स्कूल का बच्चा भी सॉल्व कर सकता है.

Advertisement

दरअसल, MIT का वायरल हो रहा है पेपर जून 1869 एंट्रेंस एग्जाम का है. 155 साल पुराने क्वेश्चन पेपर ने काफी लोगों का ध्यान खींचा है. Reddit पोस्ट पर 37,000 से अधिक रिएक्शन आए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि क्वेश्चन पेपर में उम्मीद से परे Algebra (बीजगणित) के सवाल काफी आसान हैं.

 


एक यूजर ने पेपर पर रिएक्शन देते हुए कहा, “यह जानकर अच्छा लगा कि मैं 1870 में MIT में शामिल हो सकता था,” जिस पर एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसमें सबसे ऊपर “अलजेब्रा” लिखा है, इसलिए हो सकता है पूरे एंट्रेंस एग्जाम पेपर के बजाय यह केवल अलजेब्रा का सेक्शन हो. शायद इसमें कैलकुलस और अन्य खंड भी हों.”

एक अन्य ने कहा, “आज के सीनियर हाई स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए यह थोड़ा आसान हो सकता है” एक यूजर ने कहा, “इस पेपर को सॉल्व करने के लिए कैलकुलेटर की जरूरत नहीं है! उन्हें केवल अलजेब्रा की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए. ईमानदारी से कहूं तो ज्यादातर को बिना कलम चलाए भी दिमाग से हल किया जा सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि गणित हर किसी के बस की बात नहीं है.” एक अन्य ने कहा, “यह कैलकुलेटर के बिना पूरी तरह से सॉल्व हो सकता है, जिसे मैथ्स आता है उसे पेपर सॉल्व करने में 50 मिनट से ज़्यादा समय नहीं लगेगा.”

बता दें कि आज मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी है. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024-25 के अनुसार दुनिया में एमआईटी रैंकिंग नंबर-1 है. हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स आईआईटी के मुकाबले एमआईटी को ज्यादा पसंद करते हैं., क्योंकि इसकी वर्ल्ड रैंकिंग और एक्सेपटेंस रेट अधिक है, साथ ही एमआईटी में कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं.

Advertisements