उत्तर प्रदेश के झांसी में पोस्टमार्टम हाउस में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम हाउस में एक शव को घसीने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो शख्स लाश के पैर को बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पोस्टमार्टम के बाहर एंबुलेंस ड्राइवर पहले शव को नीचे पटका है फिर दो शख्स शव के पैर में कपड़ा बांध कर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चिंता जताई है. कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं ये वीडियो मानवता को शर्मसार करने वाला बताया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिहं ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है.
झांसी से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एक शव को सड़क पर घसीटा जा रहा है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। @Uppolice @JhansiPolice #झांसी #वायरलवीडियो #मानवता #पुलिसजांच pic.twitter.com/TL8M9V67Ip
— The MidPost (@the_midpost) January 7, 2025
उन्होंने कहा कि वीडियो कहां है, कब है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मशार करती हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो में जो दो शख्स दिख रहे हैं, उनमें से एक खिलाफ पहले भी मामला दर्ज हो चुका है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले एंबुलेंस ड्राइवर शव को जमीन में पटका है फिर दो शख्स शव के पैर मे कपड़े बांधकर घसीट रहे हैं.
पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो
उससे पहले भी शव को नीचे पटकने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी शिकायत खुद सीएमओ ने की थी. वहीं एक बार फिर पोस्टमार्टम हाउस में शव की बेकद्री का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.