Vayam Bharat

मौत के बाद भी शरीर ने सहा ‘अपमान’, लाश को सड़क पर घसीटा, दिल दहला देगा झांसी का Video

उत्तर प्रदेश के झांसी में पोस्टमार्टम हाउस में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम हाउस में एक शव को घसीने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो शख्स लाश के पैर को बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पोस्टमार्टम के बाहर एंबुलेंस ड्राइवर पहले शव को नीचे पटका है फिर दो शख्स शव के पैर में कपड़ा बांध कर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चिंता जताई है. कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं ये वीडियो मानवता को शर्मसार करने वाला बताया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिहं ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है.

उन्होंने कहा कि वीडियो कहां है, कब है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मशार करती हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो में जो दो शख्स दिख रहे हैं, उनमें से एक खिलाफ पहले भी मामला दर्ज हो चुका है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले एंबुलेंस ड्राइवर शव को जमीन में पटका है फिर दो शख्स शव के पैर मे कपड़े बांधकर घसीट रहे हैं.

पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो

उससे पहले भी शव को नीचे पटकने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी शिकायत खुद सीएमओ ने की थी. वहीं एक बार फिर पोस्टमार्टम हाउस में शव की बेकद्री का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisements