भिलाई में ड्राई डे घोषित होने के बावजूद सुपेला घड़ी चौक स्थित बबीना बार में पीछे का शटर खोलकर पूरी रात शराब बेची गई। जबकि फ्रंट शटर को आबकारी विभाग ने सील कर रखा है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कई बार गश्त किया और संचालक को समझाइश भी दी, लेकिन उसके बाद भी शराब बिक्री बंद नहीं हुई।
7 मई को दुर्ग लोकसभा के चुनाव के लिए मतदान होना है। राज्य सरकार के निर्देश पर 5 से 7 मई तक दिनों के लिए ड्राई-डे घोषित किया है। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सभी शराब दुकानों और बार को सील तो किया है, लेकिन पिछले दरवाजे को खुला छोड़ दिया गया है। इसका फायदा उठाकर बार संचालकों ने बैक डोर से जमकर शराब बेची।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बबीना बार में देर रात तक एक फल वाले की दुकान खुली रही। उसके पास बैठकर बार संचालक के कर्मचारी ने अवैध रूप से शराब बेची। शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम को देर रात 11.30 बजे संचालक कार पर मिला बार के आस-पास घूमता मिला। पुलिस ने उसे समझाइश दी, लेकिन इसके बाद भी बार का पिछला दरवाजा खुला रखा गया था।
कलेक्टर को दी गई जानकारी
सुपेल टीआई राजेश मिश्रा के मुताबिक इसकी जानकारी दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को मैसेज करके देर रात दी गई है। वहीं कई बार फोन करने के बाद भी जिला आबकारी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। बार संचालक को समझाइश देने पहुंची सुपेला पेट्रोलिंग पार्टी के प्रभारी का कहना था कि मामले पर कार्रवाई करने का अधिकार आबकारी विभाग को है। उन्हें बार को पूरी तरह से सील करना चाहिए था।
सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज
पुलिसकर्मी के मुताबिक आबकारी विभाग अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। अगर वो बार के सामने और अंदर सीसीटीवी कैमरा लगवाए और उसके फुटेज को चेक कर ले तो बार में अवैध शराब की बिक्री बंद हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा अगर कलेक्टर बबीना बार या उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करवाएंगी तो साफ हो जाएगा कि सील लगने के बाद भी बार से शराब निकालकर कैसे बेची गई।