भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने खुलासा किया है कि 2000 रुपये के नोटों में से अब भी 5,884 करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन में हैं और बैंकों को वापस नहीं लौटाए गए हैं. हालांकि 19 मई 2023 को नोट वापस लेने की घोषणा के बाद से 98.35 फीसदी नोट जमा कराए जा चुके हैं.
RBI के मुताबिक 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें से लगभग पूरा हिस्सा वापस आ चुका है. 30 सितंबर 2025 तक इन नोटों का मूल्य घटकर सिर्फ 5,884 करोड़ रुपये रह गया है. केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि 2000 रुपये के नोट अब भी वैध मुद्रा हैं.
इन नोटों को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है, वहीं लोग भारतीय डाक के जरिए इन्हें अपने बैंक खातों में भी जमा करा सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि जो नोट अभी तक जमा नहीं हो पाए हैं, उनमें से अधिकतर काले धन के रूप में छिपाए गए हो सकते हैं, क्योंकि बड़ी रकम को छोटी जगह में रखने के लिए 2000 रुपये का नोट सुविधाजनक था.