हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट के चेहरे तय होना बाकी है. लेकिन इससे पहले ही आज अखबारों में हरियाणा सरकार का विज्ञापन चर्चा में आ गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नायब सैनी की तस्वीर है और मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण को लेकर आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही समय- तारीख और जगह भी बताई गई है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी रहेगी.
दरअसल, पंचकूला में बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के लिए पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. दोनों केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में आज यह बैठक होगी और फिर नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. हालांकि, यह सिर्फ औपचारिकता मात्र रह गया है. क्योंकि इससे पहले ही हरियाणा सरकार के विज्ञापन ने काफी कुछ संकेत दे दिए हैं. इस विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सैनी की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान एक बार फिर सैनी पर भरोसा करने जा रहा है. अब तक मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सात बार के विधायक अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह का नाम चल रहा था.
हरियाणा सरकार के विज्ञापन में क्या लिखा है….
अखबारों में दिए विज्ञापन में हरियाणा सरकार का लोगो छपा है. शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश है. इसमें लिखा, ”मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है.” विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सैनी की तस्वीर है.
विज्ञापन में आगे लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह. आप सभी सादर आमंत्रित हैं.” दिनांक- 17 अक्टूबर, 2024. समय: प्रात: 11 बजे. स्थान: दशहरा ग्राउंड, सेक्टर 5, पंचकूला. फिर एक बार, डबल इंजन सरकार.” इस विज्ञापन को सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से जारी किया गया है.
विज्ञापन पर सवाल क्यों?
दरअसल, बीजेपी में अब तक विधायक दल की बैठक में ही मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला होते आया है. केंद्रीय पर्यवेक्षक ही नए नाम का ऐलान करते हैं. उससे पहले बंद कमरे में विधायक दल की बैठक में उस नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगती है. विधायक दल का नेता कौन होगा और किसे चुना जाएगा? यह सिर्फ पार्टी का संसदीय बोर्ड और केंद्रीय नेतृत्व ही तय करता है. हालांकि, दावेदारी सभी नेता करते हैं. अंतिम फैसला हाईकमान का होता है. हरियाणा में भी अनिल विज, राव इंद्रजीत जैसे दिग्गज नेता मुख्यमंत्री पद को लेकर दावा करते आ रहे हैं.
इससे पहले बीजेपी की चुनावी रैलियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी नायब सैनी के ही अगले सीएम होने का ऐलान करते आए हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी नायब सैनी के नेतृत्व में लड़ा गया. सैनी को लोकसभा चुनाव से पहले (12 मार्च 2024) ही हरियाणा का पहली बार मुख्यमंत्री बनाया गया था. वे इस बार कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट से चुनाव जीते हैं.
हरियाणा में लगातार दो बार सरकार चलाने के बाद बीजेपी ने इस बार रिकॉर्ड प्रदर्शन दोहराया है और तीसरी बार बहुमत हासिल किया है. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं. जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं. तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है.
नई सरकार के शपथ ग्रहण के लिए 17 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की जा चुकी है. आज विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल को उन एमएलए की सूची सौंपी जाएगी, जिन्हें कैबिनेट और राज्य मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी. उसके बाद राज्यपाल 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण के लिए निमंत्रण देंगे.
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी शामिल होंगे. इसके अलावा विभिन्न दलों के विपक्षी नेताओं, प्रगतिशील किसानों, लखपति दीदियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.