मौत भी जुदा न कर सकी… पेट दर्द से पति की गई जान, शव देख पत्नी की बिगड़ी तबियत, तोड़ा दम

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक दुखद घटना घटी. यहां एक दंपति की जान एक ही दिन में चली गई. मृतकों की पहचान बुजुर्ग उमाशंकर पाल और उनकी पत्नी जयंती पाल के रूप में की गई है. बुजुर्ग उमाशंकर पाल 72 साल के थे. उनकी पत्नी जंयती 65 साल की थीं. यह दुखद घटना रविवार की बताई जा रही है. उमाशंकर पाल और उनकी पत्नी जंयती का घर ओल्ड मालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर 1, नवाबगंज में है.

दंपत्ति की अचानक एक ही दिन में मौत हो जाने से इलाके में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार के दिन उमाशंकर पाल (72) को अचानक पेट में दर्द हुआ. उन्हें तुरंत मौलपुर ग्रामीण उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका शव घर लाए जाने के बाद, उनकी पत्नी जयंती पाल (65) की हालत बिगड़ गई और उन्होंने भी इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया.

चाय की दुकान पर काम करते थे उमाशंकर

उमाशंकर बाबू रेलवे स्टेशन पर एक चाय की दुकान पर काम करते थे. उनकी पत्नी गृहिणी थीं. एक ही दिन में पति-पत्नी दोनों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उमाशंकर के बेटे बप्पा पाल और उनकी पत्नी के साथ-साथ रिश्तेदार और पड़ोसी भी फूट-फूटकर रो रहे हैं. मृतक के बेटे बप्पा पाल ने बताया कि मेरे पिता को सुबह पेट में दर्द हुआ. मेरी पत्नी उन्हें डॉक्टर के पास ले गई.

पति-पत्नी की मौत चार घंटे के अंदर हो गई

मृतक के बेटे ने बताया कि डॉक्टर के पास से उन्हें मौलपुर ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. मेरे पिता का शव वापस लाने के बाद, मेरी मां की तबियत बहुत खराब हो गई. फिर मेरी मां की भी मौत हो गई. पति-पत्नी की मौत चार घंटे के अंदर हो गई. पड़ोसियों का कहना है कि पति-पत्नी एक-दूसरे से बहुत मिलते-जुलते थे, इसलिए मौत भी उन्हें अलग नहीं कर सकी.

पहले बुज़ुर्ग उमाशंकर पाल को श्मशान ले जाया गया. बाद में, उनकी पत्नी को भी श्मशान ले जाया गया. पति-पत्नी का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया.

Advertisements
Advertisement