कम कमाने वाले भी बनेंगे लखपति, SEBI चीफ ने की इस SIP की तारीफ

अब कम कमाने वाले भी लखपति बन सकते हैं. दरअसल एसबीआई म्यूचुअल फंड ने भारतीय स्टेट बैंक और पेटीएम के साथ मिलकर जननिवेश एसआईपी स्कीम शुरू की है, जिसमें केवल 250 रुपए महीने पर निवेश किया जा सकता है. अगर कहा जाए तो इसे माइक्रो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान भी कहा जा सकता है.

Advertisement

SBI Mutual Fund के इस माइक्रो सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को लॉन्च करते हुए SEBI चीफ माधवी पुरी बुच ने तारीफ करते हुए कहा कि ये मेरे सबसे प्रिय सपनों में से एक है. उन्होंने इस माइक्रो सेविंग स्कीम को कम आय वाले भारतीय परिवारों और युवा लड़कियों के लिए खास बताया.

SEBI चीफ ने कही ये बात

SEBI चीफ माधवी पुरी बुच ने JanNivesh स्कीम को लॉन्च करने के मौके पर बताया कि विदेशी निवेशक 250 रुपए की मंथली सेविंग को अव्यवहारिक मानते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि भारत का फाइनेंशियल इकोसिस्टम ऐसी ही छोटी टिकाऊ सेविंग के दम पर बना है.

 

उन्होंने कहा कि इस तरह की छोटी SIP को शुरू करना काफी चैलेंजिंग था, क्योंकि हमें ये सुनिश्चित करना था कि इस माइक्रो एसआईपी का ब्रेक ईवन टाइम दो से तीन साल के बीच हो. अगर यह इससे अधिक होगा तो कोई भी सीईओ इस स्कीम को आगे नहीं बढ़ाता. उन्होंने JanNivesh स्कीम को लॉन्च करने के लिए आरटीए (रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट), केआरए (केवाईसी पंजीकरण एजेंसियां) और डिपॉजिटरी सहित पूरे म्यूचुअल फंड इकोसिस्टम के सहयोग को श्रेय दिया.

इस SIP पर नहीं लगेगा ट्रांजेक्शन चार्ज

JanNivesh माइक्रो एसआईपी स्कीम पर एसबीआई ने कोई ट्रांसफर और ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लगाती. माधवी पुरी बुच के अनुसार छोटी एसआईपी के हिसाब से ट्रांजेक्शन चार्ज ज्यादा होते हैं, ऐसे में एसबीआई ने JanNivesh माइक्रो एसआईपी स्कीम चार्ज फ्री की है.

बुच ने जोर देकर कहा कि जननिवेश सिर्फ एक योजना नहीं है – यह इंडिया और भारत के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक कदम है. उन्होंने कहा, “हम वास्तव में यही बात कर रहे हैं – एक ऐसा भारत जहां धन का सृजन हो और सभी के बीच उसका वितरण हो, चाहे वह राशि कितनी भी छोटी क्यों न हो. जननिवेश एक समावेशी भारत का सपना है.”

Advertisements