इस गांव में आज भी ग्रामीणों को घंटा बजाकर बताया जाता है समय, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

लखीमपुर खीरी : आज इंसान इतना बुद्धिमान हो गया है की विदेश में बैठे व्यक्ति से भी झट से बात कर लेता है. मगर तमाम सुख सुविधाओं के चलते हम अपनी पुरानी रीति रिवाजों व धरोहरों को भूलते चले जा रहे है. आज हम ऐसे एक गांव के बारे में बताएंगे जहां वर्षों पुरानी रीति रिवाजों को आज भी पूर्व की भांति निभाया जाता है.

Advertisement

हम बात कर रहे है यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन अंतर्गत गांव झंडी राज की जो अपने आप में एक अलग पहचान बनाए है. झंडी गांव यहां के राज परिवार की बदौलत दूर-दूर तक जाना पहचाना जाता है. इसे झंडी स्टेट के नाम से भी जाना जाता है और यहां के राजा है राज राजेश्वर सिंह जो बीजेपी के वरिष्ठ नेता है. झंडी राज परिवार की कई ऐसी रीति रिवाज है जिन्हे आज भी राज परिवार वर्षों से विधि विधान से निभाता चला आ रहा है.

पूर्व में हम इतना जागरूक व संपन्न नही थे की हर घर में घड़ी हो और सही समय का पता लगा सकें जिसके चलते झंडी राज परिवार ने ग्राम वासियों को सही समय का पता चल सके इसके लिए महल परिसर के जितना समय होता था उतने घंटे लगाए जाते थे. जिससे ग्रामीणों को समय का पता चलता था और वह समय का सही इस्तेमाल करते थे. धीरे-धीरे समय बदला और हम इतना आगे निकल आए की हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्ट फोन आ गया और वह समय देखने के लिए उसका इस्तेमाल करने लगे मगर झंडी राज परिवार ने अपनी पुरानी परंपरा को नही बदला और आज भी झंडी राज परिवार में घंटा बजाकर ग्रामीणों को सही समय की जानकारी दी जाती है.

 

कई धातुओं से बना है घंटा

राज महल में समय बताने के लिए जो घंटा बजाया जाता है वह कई धातुओं से मिलकर बना है. जिसके चलते उसके आवाज की गूंज झंडी गांव के साथ-साथ आसपास के अन्य गावों में भी जाती है. यहां के राजा राज राजेश्वर सिंह ने ग्रामीणों को सही समय पता चल सके इसके लिए घंटा बजाने के लिए स्पेशल एक व्यक्ति की तैनाती की है जो हर एक घंटे पर समय अनुसार घंटा बजाता है. जिसका उस व्यक्ति को राज परिवार की तरफ से प्रतिमाह मानदेय भी दिया जाता है.

Advertisements