30 हजार की सैलरी में भी रखें शानदार कार, पूरे ऑफिस में मचाएं भौकाल – जानें कैसे संभव है?

नौकरी के बाद सभी के अपने-अपने लक्ष्य होते हैं. वे लक्ष्य एक तरीके के शौक ही होते हैं, जिन्हें आप अपनी नौकरी लगने के बाद पूरा करना चाहते हैं. नई-नई नौकरी लगने पर और अगर पहली नौकरी लगी है, तो ज्यादातर लोग फोन खरीदते हैं, अपनों के लिए साड़ी, कपड़े खरीदते हैं. ये सब ऐसे काम हैं, जो आप सैलरी से कुछ हिस्सा बचा कर खरीद सकते हैं.

Advertisement

वहीं, इन सब के इतर कई लोगों का मन अपनी कार खरीदने का होता है. खासतौर पर युवाओं को यह शौक ज्यादा होता है. मगर सैलरी कम होने की वजह से वह अपना मन दबा कर बैठ जाते हैं और जब सैलरी बढ़ेगी, तो खरीद लेंगे. अभी इतनी जरूरत नहीं है…वगैरा वगैरा. सोचकर बैठ जाते हैं. ऐसे लोग जिनकी सैलरी 30 हजार रुपये है वह भी अपनी कार खरीद सकते हैं, बस उनको कुछ काम करना होगा. क्योंकि मार्केट में ऐसी बहुत सी कारें हैं, जो सस्ते दाम में मिल जाती हैं. आइए हम आपको कुछ 5 लाख से कम की कारों के बताते हैं, जिन्हें आप 30 हजार की सैलरी में खरीद सकते हैं.

Maruti Suzuki Alto K10

30 हजार रुपये की सैलरी में अगर 15 हजार रुपये महीने का ईएमआई कराते हैं. तो आप आराम से मारुति सुजुकी Alto K10 को खरीद सकते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.5 लाख से लेकर 6.05 लाख रुपये तक है.

Renault KWID

वहीं, रेनो की क्विड कार को भी आप 4.70 लाख से लेकर 6.45 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. बजट की कार में यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी S-Presso कार को आप 30 हजार रुपये की सैलरी में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ महीने पैसे सेव करके डाउन पेमेंट इकट्ठा करना होगा. और फिर ईएमआई पर आप इस कार को खरीद सकेंगे.

Advertisements