‘तुम्हारा बाप भी यह काम नही करा पायेगा…’ जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कार्यवाही की मांग

यूपी के बलिया में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सैकडों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों ने डीएम को कुलपति के खिलाफ पत्रक देते हुए कार्यवाही की मांग किया है.  

आक्रोशित प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति द्वारा छात्रहित में मांग उठाने पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग है. जिसके बाद छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. जिला अधिकारी को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि हम सभी छात्र जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अध्यनरत विद्यार्थी है. हम सभी 26 अगस्त को छात्रहित में निम्नलिखित मांगो को लेकर विश्वविद्यालय के अनुशासन को ध्यान में रखते हुए धरना दे रहे थे.

कुलपति ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए छात्रों से कहा कि ‘तुम्हारा बाप भी यह काम नही करा पायेगा
बताया हमारी मांग थी कि नियमित कक्षाओं का संचालन हो, गर्ल्स कामन रूम की अलग व्यवस्था हो, पुस्तकालय में पुस्तकों की सुदृढ व्यवस्था की जाए, उचित लैब की व्यवस्था हो साथ ही समस्त सम्बद्ध अनुदानित महाविद्यालयों में छात्रसंघ का चुनाव कराया जाए. आरोप लगाया कि उपरोक्त मांगो को लेकर जब हम कुलपति के पास गये तब उनके द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए छात्रों से कहा कि ‘तुम्हारा बाप भी यह काम नही करा पायेगा.

आरोप लगाया कि कुलपति द्वारा बोले गए अमर्यादित भाषा के कारण छात्रों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है. ऐसे शब्द एक शैक्षणिक संस्थान के सर्वोच्च पद पर आसीन कुलपति को शोभा नहीं देता साथ ही छात्रों की उपरोक्त समस्त मांग गरिमा एवं सम्मान पूर्वक सुनना चाहिए. जिलाधिकारी से अपील किया कि कुलपति के द्वारा दिए गए मर्यादित वक्तव्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही छात्र हित में हम सभी के मांगों को पूर्ण किया जाए अन्यथा की स्थिति में हम सभी एक जुट होकर वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी.

Advertisements
Advertisement