गौरेला पेंड्रा मरवाही -पेंड्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेशअध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के 386वी जयंती में भगवाध्वज फहराकर हर घर भगवा ध्वज अभियान की शुरुवात किया और कहा कि भगवा ध्वज हर घर में फहराना ही चाहिए वही बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे हिंसक घटनाओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने जिन्ह मोहि मारा, ते मैं मारे संकल्प के साथ हिंदू समाज को खड़े होने का आहवान किया ।
वही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वहां हिंदू घर तोड़े जा रहे, हत्याएं हो रही, महिलाओं का अपमान किया जा रहा है ,जहां भी हिंदू अल्पसंख्यक है वहां स्थिति यही है। सभी हिंदू सनातनियों से प्रार्थना करते है संगठित होने की जरूरत है, जिहादी मानसिकता के लोगो का आर्थिक सामाजिक राजनैतिक धार्मिक बहिष्कार करें।अपने पड़ोस में रहने वाले रोहिंग्या बांग्लादेशी पाकिस्तानियों को पहचानकर यहां से निकालें।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बांग्लादेश में जिहादी मुसलमान संगठित होकर हिंदुओं पर अत्याचार कर रहें। सरकार नही हिंदू समाज को संगठित होकर ईंट का जवाब पत्थर से जिन्ह मोहि मारा, ते मैं मारे का संकल्प लेकर आगे आएं।