हर घर तिरंगा: हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान का सन्ना में पूरे उत्साह के साथ हुआ तिरंगा यात्रा” विधायक रायमुनी भगत के साथ जनप्रतिनिधि

सामूहिक एकता और देशभक्ति की भावना के साथ हर घर तिरंगा अभियान जिले में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।  स्वतंत्रता उत्सव को विशेष रूप से स्वच्छता के संकल्प के साथ जोड़ा गया है, ताकि राष्ट्रप्रेम के साथ-साथ स्वच्छता के महत्व का संदेश भी घर-घर तक पहुंचे। स्वच्छता के संग अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

इसी उद्देश्य के साथ आज जिले के सन्ना में हर हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के साथ क्षेत्रवासी शामिल हुए।   सर्वप्रथम हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव,  इस अभियान के तहत आयोजित रैली में स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा थामे, जोशीले नारों के साथ हाईस्कूल रोड स्थित अटल चौक से देशप्रेम का प्रदर्शन करते हुए बस स्टैंड स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चौक पहुंचकर माल्यार्पण किए इसके साथ जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन के साथ तिरंगा यात्रा का समापन किया गया ।

उल्लेखनीय है कि परिकल्पना सामूहिक उत्सव एवं नागरिक एकता की भावना पर आधारित है। इस उत्सव के दौरान ग्राम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना तथा गंदगी, कचरा फैलाने की बुरी आदतों को छोड़ने के लिए प्रेरित करना था। इस रैली में  विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, सामाजिक संस्थाओं एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जशपुर विधायक रायमुनी भगत , सन्ना मंडल अध्यक्ष आनंद यादव, मंडल महामंत्री नसरूल्लाह सिद्दीकी, उपसरपंच आशुतोष राय, सरपंच सन्ना अरविंद कुजूर, सचिव गणेश यादव, महामंत्री काजल राय, बलवंत गुप्ता,रोजगार सहायक बसंत पाठक,  संजय नाग उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र पैकरा मंत्री, विशूनदेव यादव, सरजू यादव, जितेंद्र ताम्रकार, पूर्व महामंत्री रामनारायण यादव, शिवशंकर प्रसाद गुप्ता के साथ विभिन्न पंचायतों से आए सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि, सैकड़ों की संख्या में  अलग अलग विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं के साथ क्षेत्रवासी शामिल रहे

Advertisements