सद्गुरु के फ्री ऐप Miracle of Mind ने कुछ ही घंटों में कमाल दिखा दिया. नए ऐप को हर घंटे 2778 लोगों ने डाउनलोड किया. वहीं ऐप को 15 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. ये ऐप एआई फीचर्स से चलता है. इसमें आपको अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, रूसी और स्पेनिश लैंग्वेज का सपोर्ट मिल रहा है. इस ऐप को सद्गुरु ने महाशिवरात्रि पर कोयंबटूर ईशा योगा सेंटर में लॉन्च किया है. ये पॉपुलर ऐप भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और कनाडा, यूके के साथ 20 देशों में टॉप पर चल रहा है. इस ऐप के लिए दावा किया गया है कि ये 7 मिनट में किसी की भी टेंशन दूर कर सकता है.
मिरेकल माइंड ऐप की खास बात
मिरेकल माइंड ऐप में आपको योग और ध्यान से रिलेटेड कई चीजें देखने को मिल रही हैं. जिसके जरिए आप कहीं भी बैठकर साधना कर सकते हैं. सदगुरु के मुताबिक, ऐसा करने से आपका जीवन बेहतर और आसान हो जाएगा. लाइफ की सभी टेंशन खत्म हो जाएंगी. खासकर जो लोग मेंटल स्ट्रेस के शिकार हैं उन्हें राहत मिलेगी.
क्या फायदा होगा ऐप से?
सद्गुरु ने ये ऐप इसलिए लॉन्च किया इस ऐप को क्योंकि वो मानते हैं कि काफी मेंटल हेल्थ का इशू से इन दिनों काफी बढ़ रहा है. ज्यादातर लोगों की यही समस्या है. ऐसे में सभी के पास एक टूल होना चाहिए जिससे लोग हर दिन अपने स्ट्रेस को कम कर सकेंगे. इसके लिए बस कम से कम सात मिनट आंखें बंद करके बैठने और मेडिटेशन करने से उनका स्ट्रेस काफी हद तक कम हो सकता है.
सात मिनट का ही मेडिटेशन क्यों?
डेली मेडिटेशन करने से प्रैक्टिस होगी और आपको बेहतर रिजल्ट भी मिलेगा. आप सात मिनट या इससे ज्यादा भी कर सकते हैं. सद्गुरु ने मिनिमम 7 मिनट बोला है. आप चाहे तो 12 मिनट या 21 मिनट तक का भी एक्सपीरियंस ले सकते हैं.
ChatGPT को टक्कर
मार्केट में नए-नए एआई ऐप्स आ रहे हैं. ऐसे में चैटजीपीटी का कंपटीशन बढ़ता नजर आ रहा है. सद्गुरु के मेडिटेशन ऐप ने मात्र 15 घंटे में 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. चैटजीपीटी को भी मात्र 5 दिन में 1 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके थे.