हर बार OYO रूम ही बुक करते, फिर कपल कमरे में करते ऐसा कांड; पहुंच गई हैदराबाद पुलिस

आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है. दोनों को उस होटल से पकड़ा है जो ओयो से रजिस्टर्ड थे और वे उसके जरिए रूम लिया करते थे. दोनों ओयो से रूम बुक कर ऐसे काम को अंजाम देते थे जिससे पुलिस भी हैरत में पड़ गए. पकड़े गए प्रेमी जोड़े में लड़का आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिला और लड़की मध्य प्रदेश की रहने वाली है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

प्रेमी जोड़ा ओयो से रूम बुक कर उसमें ठहरा करते थे. वह रूम को किराये पर लेकर गांजा बेचा करते थे. वह कई दिनों से गांजा बेचने का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए वह इस काम की शुरुआत की थी. वह दोनों अलग-अलग स्थानों से गांजा लाकर ओयो से बुक रूम में ठहरा करते थे और वहीं से इसकी सप्लाई करते थे.

OYO रूम में रहता था कपल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेल्लोर जिले के कावला के देवेंदुला राजू और मध्य प्रदेश की संजना मांजा की दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई. वह दोनों साथ रहते थे. वह खूब पैसा कमाकर अपनी जिंदगी बेहद ऐशो-आराम से जीना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने एक योजना बनाई. दोनों अक्सर OYO रूम्स में रहने लगे. अब पुलिस ने दोनों को हैदराबाद के कोंडापुर में के ओयो रूम से गिरफ्तार कर लिया है.

रूम से बेचा करते थे गांजा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक-दूसरे से मिलने के कुछ ही दिनों में उन्हें प्यार हो गया. बाद में उसने पैसे कमाने का प्लान बनाया और OYO रूम किराये पर लेकर गांजा बेचने का काम शुरू कर दिया. कोंडापुर के एक ओयो रूम में रहकर दोनों कई दिनों से गांजा का कारोबार कर रहे थे. शुक्रवार की रात एसटीएफ की टीम ने जांच की और छापेमारी की. बताया गया कि दोनों अलग-अलग जगहों से गांजा लाते थे और ओयो रूम से गांजा बेचते थे. आरोपी पुलिस से बचने के लिए OYO रूम में रहते थे. सूचना मिलते ही पुलिस मामले को सुलझाने में सफल रही और अब एसटीएफ पुलिस युवक और युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Advertisements