स्कूल जाते वक्त रोज फब्तियां…झेल नहीं पाई लड़की, खुद को आग लगाकर दे दी जान

कर्नाटक के बेलगाम में एक लड़की ने आत्महत्या कर ली. लड़की ने अपने आप को आग लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. आरोप है कि लड़की ने एक लड़के से तंग आकर ये कदम उठाया, जो उसे उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था. वह लड़का मृतक लड़की को स्कूल आते-जाते समय परेशान करता और जबरदस्ती उसके साथ प्रेम संबंध बनाने के लिए कहता था.

ये मामला बेलगाम के घाटप्रभा गांव से सामने आया है, जहां रहने वाली एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली. उसने जब घर पर कोई नहीं था, अपने आप को आग लगा ली. इसी दौरान उसके पड़ोसियों ने लड़की को आत्महत्या करते हुए देख लिया. पड़ोसियों ने लड़की के परिजनों को उसके बारे में जानकारी दी. लड़की को देखकर उसके माता-पिता के होश उड़ गए.

लड़की ने अस्पताल में तोड़ दिया दम

लड़की आग में बुरी तरह से झुलस गई थी, जिसके बाद आनन-फानन में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी. लड़की के माता-पिता उसे बेलगाम के BIMS अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन लड़की नहीं बच पाई और 17 मार्च को अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ती थी और उसकी परीक्षा भी चल रही थी.

स्कूल आते-जाते करता था परेशान

लड़की के माता-पिता ने एक सिद्धलिंगा नाम के लड़के पर आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी को स्कूल आते-जाते समय छेड़ता था और उसके साथ प्रेम संबंध बनाने के लिए परेशान करता था. इसी वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने ये भी कहा कि सिद्धलिंगा ने उनकी बेटी को टॉर्चर भी किया था. मृतका के परिजनों ने घाटप्रभा पुलिस स्टेशन में शिकायत की, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सिद्धलिंगा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सिद्धलिंगा से पूछताछ की गई और उसे जेल में बंद कर दिया गया.

Advertisements
Advertisement