एक पल में सब खत्म!”—अज्ञात वाहन की टक्कर से समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा

 समस्तीपुर : जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए सड़क दुर्घटना में एक पेट्रोल पंप कर्मी की ही हैं मौत.बताया गया हैं कि मृतक अपने दोस्त एवं जिस पेट्रोल पंप में काम करते थे उसी पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में जा रहा था.

Advertisement

इस दौरान अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर जिससे पेट्रोल पंप कर्मी की हो गई मौत.उक्त मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत कापन गांव निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार आजाद  के रूप में की गई है.

मृतक अजय कुमार आजाद स्थानीय श्यामजी नामक पेट्रोल पंप पर काम करता था.मृतक युवक के 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं.यह सड़क दुर्घटना भरपुरा पासवान टोला के पास की बताई गई है.वहीं मृतक के दोस्त की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई है. वहीं इस घटना के संबंध में मृतक के चाचा रामलखन ने बताया है कि हादसे के बाद दोनों को घायल अवस्था में स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे.जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने अजय कुमार आजाद को मृत घोषित कर दिया.वहीं दोस्त नीतीश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया.

वहीं इस घटना के संबंध में विभूतिपुर थाना के थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया है की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं.

Advertisements