बिहार समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरदीवा गांव स्थित वार्ड संख्या-6 में रविवार की रात बिजली की करंट लगने से एक 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे की हो गई दर्दनाक मौत उक्त मृतक की पहचान दीपक दास के 10 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में की गई है.
वहीं इस घटना के संबंध में गया हैं कि किशन कुमार अपने घर के अंदर खेल रहा था और उस वक्त घर के अन्य सभी सदस्य बाहर बरामदे पर मौजूद थे.इसी दौरान वह घर के अंदर बिजली करंट के संपर्क में आ गया.जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उक्त बच्चे को मृत घोषित कर दिया.इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जरूरी सावधानी, आम लोगों के लिए आवश्यक सूचना
बताते चलें कि मानसून शुरू हो गया हैं इस दौरान बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल सावधानी से करें, खास तौर पर बिजली के तार और उपकरणों से बच्चों को दूर रखें लगातार होने वाले वर्षा से बिजली के तारों में नमी बन जाती हैं, जिसके संपर्क में आने से लोगों को जान की खतरा बना रहता हैं , घर में खुले ( नंगा) तार नहीं रखें, बिजली का करंट हमेशा से जानलेवा होता हैं खासतौर पर बरसात के मौसम में और अधिक खतरनाक हो जातासूचन.