एक शख्स ने कई महीनों से अपनी गर्लफ्रेंड और उसके बच्चों के साथ डिज्नी वर्ल्ड जाने की प्लानिंग की थी. अचानक गर्लफ्रेंड ने एक ऐसी डिमांड कर दी कि युवक ने डिज्नी वर्ल्ड जाने का प्रोग्राम रद्द कर दिया. इस वजह से दोनों के रिश्तों में तनाव भी आ गया और शख्स पर क्रिसमस खराब करने का आरोप भी लगा.
इस पूरे मामले में उस शख्स ने अपने फैसले के पीछे की वजह सोशल मीडिया पर आकर लोगों को बाताई कि आखिर क्यों उसने डिज्नी वर्ल्ड ट्रिप कैंसिल की.अपनी कहानी साझा करते हुए, उस व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी तीन साल पुरानी गर्लफ्रेंड के बच्चों के साथ काफी घुल-मिल चुका था. वह उन्हें क्रिसमस पर कुछ खास अनुभव देना चाहता था और इसलिए डिज्नी वर्ल्ड की बुकिंग कराई.
गर्लफ्रेंड का अजीब अनुरोध
इस योजना पर विवाद तब शुरू हुआ जब उसकी गर्लफ्रेंड ने एक असामान्य मांग रखी. शख्स ने बताया कि मेरी गर्लफ्रेंड ने कहा कि वह अपने बच्चों के पिता (जो उसका एक्स-बॉयफ्रेंड है) और उसकी नई पत्नी व उनके बच्चे को भी साथ ले जाना चाहती है. यह सुनकर वह व्यक्ति असहज हो गया, लेकिन उसने बच्चों के लिए यह बात मान ली.
पैसे को लेकर बढ़ा विवाद
समस्या तब और बढ़ गई जब महिला के एक्स-बॉयफ्रेंड ने ज्यादा खर्च उठाने से इनकार कर दिया. उसने सुझाव दिया कि ग्रैंड फ्लोरिडियन होटल की बुकिंग कैंसिल करके सस्ती जगह बुक की जाए. इस पर भी व्यक्ति ने सहमति जताई और डिज्नी स्प्रिंग्स के पास एक होटल बुक किया. लेकिन जब यह सामने आया कि उसे अपनी मूल बुकिंग का पैसा इस्तेमाल कर एक्स-बॉयफ्रेंड के लिए अलग सुइट बुक करना पड़ेगा, तो उसने साफ इनकार कर दिया.
आखिरकार कैंसिल की बुकिंग
उस व्यक्ति ने पूरे विवाद के बाद फ्लाइट्स और होटल बुकिंग कैंसिल कर दी और पार्क टिकट गर्लफ्रेंड को दे दिए ताकि अगर वह जाना चाहे तो बाकी खर्च खुद वहन करे.जब इस घटना को शख्स ने सोशल मीडिया पर साझा किया गया, तो लोगों ने उसके फैसले का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा कि आपने अपने परिवार के लिए प्लानिंग की थी और उसका एक्स-बॉयफ्रेंड इसे अपने अनुसार चलाने की कोशिश कर रहा था. यह आपकी जिम्मेदारी नहीं है. एक अन्य ने कहा कि आपकी सीमाएं महत्वपूर्ण हैं. उसने इन्हें पार किया है.