Left Banner
Right Banner

हाथरस में परीक्षा या मजाक?पढ़ा कुछ और, आया कुछ और…फिर परीक्षा रद्द

 

हाथरस : राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. हाथरस जिले के बागला डिग्री कॉलेज में परीक्षा के दौरान नियमित परीक्षा की जगह री-एग्जाम का प्रश्न पत्र भेज दिया गया, जिससे परीक्षा को तत्काल रद्द करना पड़ा.

परीक्षा केंद्र पर 129 छात्र निर्धारित समय पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे हुए थे. जब उन्हें प्रश्न पत्र दिया गया, तो वे हैरान रह गए. छात्रों ने तुरंत इस गलती की शिकायत परीक्षा कक्ष में मौजूद शिक्षकों से की. जांच में पता चला कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से नियमित परीक्षा की जगह री-एग्जाम का प्रश्न पत्र भेज दिया गया था.

घटना के बाद परीक्षा केंद्र के प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह छोकर ने विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इस गंभीर त्रुटि के चलते न केवल परीक्षा रद्द करनी पड़ी, बल्कि छात्रों का समय भी बर्बाद हुआ.

इस गलती के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई और सभी विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए वापस लौट गए. छात्रों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और परीक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. विश्वविद्यालय प्रशासन को इस घटना की जानकारी दे दी गई है, लेकिन अब तक परीक्षा की नई तारीख को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

विश्वविद्यालय की ओर से इस गलती पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisements
Advertisement