Vayam Bharat

हद से ज्यादा लंबाई! वीडियो में महिला ने दिखाया, जिंदगी में कैसे-कैसे आती हैं मुश्किलें

लंबी हाइट की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है, लेकिन क्या हो जब आपकी हाइट जरूरत से ज्यादा लंबी हो जाए? ऐसे हालात में जिंदगी में क्या-क्या और कहां-कहां दिक्कतें आ सकती हैं. सोशल मीडिया में इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

हाल ही में एक ब्रिटेन की कैटी महिला वीडियो बनाकर अपना अनुभव शेयर किया. महिला की लंबाई लंबाई 6.7 फीट है. आमतौर पर लंबी हाइट को लोग एक आशीर्वाद मानते हैं, लेकिन उनके लिए यह कई परेशानियों का सबब बन चुकी है. कैटी ने बताया उनकी असामान्य लंबाई ने उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में कहां-कहां मुश्किलों का सामना करने पर मजबूर किया.

लंबी हाइट बनी मुसीबत!

महिला ने बताया कि उनकी हाइट के कारण उन्हें कपड़े खरीदने में बहुत दिक्कत होती है. उनकी साइज के कपड़े पहले तो मिलते ही नहीं.सामान्य दुकानों में उनके लिए सही साइज के कपड़े मिलना लगभग असंभव है. इसके अलावा, जूते खरीदना भी किसी चुनौती से कम नहीं. उनके लिए सही साइज के जूते ढूंढने के लिए उन्हें स्पेशल ऑर्डर देने पड़ते हैं.

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by UNILAD (@unilad)

 

यही नहीं, महिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करना उनके लिए एक बड़ा सिरदर्द है. कैब में बैठने की जगह उनके लिए काफी तंग होती है. लंबाई के कारण उन्हें हर बार झुकना पड़ता है, जिससे उनकी पीठ और गर्दन में दर्द होता है. इसके अलावा, रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम जैसे दरवाजे से गुजरना, किचन में काम करना, या दोस्तों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाना, सब कुछ उनके लिए मुश्किलभरा हो जाता है.

एक वीडियो में कैटी ने अपने पर्सनल लाइफ की चुनौतियों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने लिए एक बेहतर लाइफ पार्टनर खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग उन्हें पसंद तो करते हैं और उनकी लंबाई को लेकर तारीफ भी करते हैं, लेकिन जब बात शादी या लंबे समय के रिश्ते की आती है, तो वे हिचकिचाने लगते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katie Woolls (@tallgirlkatie)

कैटी ने अपनी असामान्य लंबाई और उससे जुड़ी समस्याओं को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम पर @tallgirlkatie नाम से एक पेज बनाया है. इस पेज पर वह अपनी डेली लाइफ की दिक्कतों को मजेदार और ईमानदार अंदाज में दिखाती हैं.

Advertisements