कांकेर। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देशानुसार गणेशोत्सव के समापन दिवस पर भगवान श्रीगणेश की मूर्तियां विसर्जन हेतु जिला मुख्यालय में कानून एवं लोक शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।.
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार लट्टीपारा, शांति नगर, एमजी वार्ड टिकरापारा, नया बस स्टैण्ड, बरदेभाठा, कोदाभाठ, मेलाभाठा के श्रीगणेश विसर्जन हेतु निकलने वाली झांकियों के साथ मेलाभाठा तालाब क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार संजय कुमार राय, अलबेलापारा तालाब में विसर्जित होने वाली समस्त गणेश झांकी, शोभा यात्रा के साथ पुराना बस स्टैण्ड, मस्जिद चौक, राजापारा, सुभाष वार्ड, सिंधी धर्मशाला मार्ग, मांझापारा आदि हेतु नायब तहसीलदार उमेश कुमार चौहान की ड्यूटी लगाई गई है.
इसी प्रकार अलबेलापारा तालाब में विसर्जित होने वाली समस्त गणेश झांकी, शोभा यात्रा के साथ घड़ी चौक, अलबेला पारा, सेन चौक, माहुरबंद पारा, जवाहर वार्ड, अन्नपूर्णापारा, ऊपर नीचे रोड आदि मुख्य मार्ग सहित अलबेला पारा तालाब क्षेत्र के लिए तहसीलदार सुरेश कुमार राय एवं शीतलापारा, आदर्श नगर, शिवनगर, भण्डारीपारा, संजय नगर, श्रीरामनगर, आमापारा, बीटीआई मार्ग की गणेश झांकी, शोभायात्रा सहित मरादेव तालाब क्षेत्र के लिए तहसीलदार अभिषेक देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है.