Vayam Bharat

जयसिंहपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार: 8 नए उपकेंद्र जल्द शुरू होंगे

सुलतानपुर :  जिले के जयसिंहपुर विकाश क्षेत्र में आठ नए स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने को स्वीकृति मिल गई है.जहा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की सुविधा मिलेगी. स्थानीय विकाश खण्ड में कुल 89 ग्राम पंचायतें है.जिसकी टोटल जनसंख्या लगभग दो लाख तीस हजार है.

Advertisement

अभी तक विकाश क्षेत्र में तीस स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित है. अब सरकार ने आठ नए उपकेंद्र संचालित करने की स्वीकृति देकर उपकेंद्र के संचालन की कवायद तेज कर दी है.जल्द ही संबंधित आठ नए उपकेंद्र क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

गर्भवती महिलाओं और पांच वर्ष तक के बच्चो की देखभाल टीकाकरण, वैक्सीन लगाने, पोलियो ड्रॉप पिलाने बच्चों में अंतराल रखने की सलाह वा गर्भनिरोधक उपाय अपनाने सम्बन्धी सलाह देने की जिम्मेदारी इन्हीं उपकेंद्र पर तैनात एएनएम के ऊपर होती है.

एक उपकेंद्र के जिम्मे नियमानुसार पांच हजार की ही जनसंख्या की जिम्मेदारी होनी चाहिए.हिसाब से दो लाख तीस हजार की जनसंख्या पर 46 उपकेंद्र संचालित होने चाहिए. लेकिन क्षेत्र में अभी तक तीस उपकेंद्र के सहारे काम निपटाया जाता रहा है.सरकार ने उपकेंद्र की कमी को देखते हुए अब आठ नए उपकेंद्र मसीरपुर, अठैसी, बगिया गांव, अर्जुनपुर, चोरमा, सुरौली, भभोट माधवपुर छतौना गांव में संचालित करने की स्वीकृति प्रदान कर उपकेंद्र पर फनीचर सहित अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति सीएचसी जयसिंहपुर पर कर दी है.गौरतलब हो कि अभी किराए के भवन में यह उपकेन्द्र संचालित होंगे.

Advertisements