चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार: उदयपुर ईएसआई अस्पताल में सोनोग्राफी और नई एक्स-रे मशीन की सौगात

उदयपुर: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESI) अस्पताल, उदयपुर ने अपनी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए अल्ट्रा-साउंड (USG) सोनोग्राफी की सुविधा शुरू कर दी है। यह कदम ईएसआई लाभार्थियों और उनके आश्रितों, खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत है. अब उन्हें सोनोग्राफी के लिए अनुबंधित अस्पतालों में जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी और वे अपने ही अस्पताल में इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.सी. मेघवाल ने बताया कि अल्ट्रा-साउंड की सेवाएं रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पी. डी. शर्मा द्वारा प्रदान की जाएंगी। यह नई सुविधा अस्पताल की सेवाओं को और मजबूत करेगी, जिससे मरीजों को बेहतर और सुलभ इलाज मिल सकेगा.

अल्ट्रा-साउंड सुविधा के साथ-साथ, ईएसआई अस्पताल पहले से ही अपनी अन्य सेवाओं को उन्नत कर रहा है। अस्पताल में नई एक्स-रे मशीन की सुविधा नवंबर 2024 से ही उपलब्ध है, जिससे मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली इमेजिंग सेवाएं मिल रही हैं.

इसके अतिरिक्त, ईएसआई लाभार्थियों और उनके आश्रितों को पैथोलॉजी लैब में रक्त जांच की सुविधा भी पैथोलॉजिस्ट डॉ. प्रभात मेहता की देखरेख में सुचारु रूप से दी जा रही है। ये सभी विस्तार ईएसआई अस्पताल को एक व्यापक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में स्थापित कर रहे हैं, जिससे कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत आने वाले सभी सदस्यों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं एक ही छत के नीचे मिल सकें। इन नई सुविधाओं से उदयपुर के ईएसआई लाभार्थियों के स्वास्थ्य देखभाल में निश्चित रूप से सुधार होगा.

Advertisements
Advertisement