Left Banner
Right Banner

क्या है रोबोट टैक्स? मोदी 3.0 के पहले बजट में वित्त मंत्री को एक्सपर्ट्स का प्रस्ताव

बजट 3.0 को लेकर वित्त मंत्री ने इकोनॉमिस्ट से सलाह-मशवरा लेना शुरू कर दिया है. हाल ही में वित्त मंत्री सीतारमण से अर्थशास्त्रियों ने मुलाकात की. इसमें उन्होंने आने वाले बजट पर चर्चा की. इस दौरान विकास, राजकोषीय नीति, निवेश और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी पर फोकस किया गया. वहीं, चर्चा का विषय रोबोट टैक्स भी रहा. अगर आपको ये टर्म नया लग रहा है तो आइए जानते हैं क्या है रोबोट टैक्स और किसपर लग सकता है…

रोबोट टैक्स का प्रस्ताव

बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के रोजगार पर असर पर भी चर्चा हुई. विस्थापित श्रमिकों को फिर से कौशल प्रदान करने के लिए ‘रोबोट टैक्स’ के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया.वित्त मंत्री के साथ हुई चर्चा में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया. इनमें निजी निवेश को बढ़ावा देने के उपाय, रोजगार सृजन, राजकोषीय समझदारी बनाए रखना के साथ कर्ज के स्तर और खाद्य महंगाई का प्रबंधन शामिल था. एक खास विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता इस्तेमाल और रोजगार पर इसके संभावित असर का था. एक अर्थशास्त्री ने ‘रोबोट टैक्स’ के विचार का सुझाव दिया. इस टैक्स से एआई-आधारित विस्थापन से प्रभावित वर्कर्स के पुनर्वास के लिए धन मिल सकता है.

क्या होता है रोबोट टैक्स?

आने वाले समय कई सारे सेक्टर AI के जरिए नौकरी के अवसर खुलेंगे. ऐसे में कई लोग का मानना है कि एआई और रोबोट का संयम और समझदारी से संतुलित इस्तेमाल उपयोग होना चाहिए. इसलिए इसके इस्तेमाल पर रोबोट टैक्स लगाने की बात की जा रही है ताकि रोबोट टैक्स से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल नौकरी खोने वाले कर्मचारियों की स्किल्स बढ़ाने पर खर्च हो सके और उन्हें फिर से नौकरी मिल सके.

अर्थशास्ति्रयों ने आगामी बजट में घरेलू उद्योगों के संरक्षण के साथ निजी निवेश को और बढ़ाने के उपाए करने के भी सुझाव दिए. आगामी 25 जून तक वित्त मंत्री एवं उनकी टीम उद्योग, किसान संघ, एमएसएमई, ट्रेड यूनियन के साथ बजट की तैयारी को लेकर चर्चा करेंगी.

Advertisements
Advertisement