शिवपुरी। महिला एवं बाल विकास विभाग में इन दिनाें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिसमें पहले एक सुपरवाइजर रिश्वत लेते पकड़ी जा चुकी है। इसके बाद अब महिला एवं बाल विकास विभाग पाेहरी की परियाेजना अधिकारी नीलम पटेरिया पर निलंबन की गाज गिरी है। ये कार्रवाई उनका एक वीडियाे वायरल हाेने के बाद की गई है।दरअसल, परियाेजना अधिकारी का जाे वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसमें वह किसी काे भर्ती में पैसे के लेनदेन की प्रक्रिया और कहां-कहां पैसा जाता है, ये समझाती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद कलेक्टर रवींद्र कुमार चाैधरी ने उनकाे निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें बताया है कि नीलम पटेरिया के विरुद्ध खंड स्तरीय चयन समिति की सदस्य सचिव के रूप में चयन प्रक्रिया में अनियमितता एवं नियमों के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।
समय सीमा में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए
जांच में यह पाया गया कि चयन कार्य में पारदर्शिता नहीं रखी गई, अधूरी जानकारी दी गई तथा निर्धारित समय सीमा में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि नीलम पटेरिया ने बिना सक्षम अनुमति के अपने निवास स्थान से बाहर रहकर कार्य किया और चयन समिति के सदस्य सचिव के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया।
मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी हाेगा
चयन संबंधी प्रक्रिया पर विकासखंड से बाहर शिवपुरी स्थित अपने रहवासी घर पर चयन प्रक्रिया पर अशोभनीय बातचीत से गोपनीय एवं निष्ठा भंग की है। इसके चलते उनकाे निलंबित किया गया है, इस अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी हाेगा।