मध्यप्रदेश के गुना जिले के सिरसी इलाके के मारकी मऊ स्थित बाजार में लगीं हुई पटाखा दुकानों में शनिवार की देर शाम को भीषण आग लग गई,आग की चपेट में आने से 30 फटाखा दुकान और 6 बाइक जल गई ,दो फायर दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है,दीवाली पर्व पर मारकी मऊ स्थित बाजार में पटाखा दुकानें लगी हुई हैं.
आपको बता दे शनिवार देर शाम अचानक से एक दुकान में आग लगी और पटाखे फूटने लगे,पटाखों की चिंगारी से आग एक के बाद एक 30 दुकानों तक पहुंच गई,आग लगने से खरीदीदारी करने आए ग्राहक और फटाखा दुकानदार दहशत में आ गए,यहां अफरा-तफरी मच गई,दुकानों के जलने के साथ ही बाहर खड़ी 6 बाइक भी आग की चपेट में आ गई।सूचना मिलते ही सिरसी पुलिस मौके पर पहुंची,दो फायर ब्रिगेड भी कुछ देर बाद यहां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई,पटाखों के कारण आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गौरतलब है कि,दुकानों में रखे जानें वाले पटाखों को लेकर इतनी सतर्कता बरतने के बाद भी इस तरह के हादसे देखने को मिल रहे है,फिलहाल पटाखों की दुकान में लगने वाली आग का कारण स्पष्ट नहीं है और न ही कोई जनहानि होने का मामला सामने आया है।