तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार लोगों की मौत, कई घायल

तमिलनाडु के शिवकासी में मंगलवार सुबह एक निजी पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और कई कर्मचारी घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और एम्बुलेंस समेत आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, विस्फोट उस वक्त हुआ जब कर्मचारी पटाखा निर्माण की प्रक्रिया में रसायनों के साथ काम कर रहे थे. तेज धमाके की आवाज एक किलोमीटर से अधिक दूरी तक सुनाई दी और फैक्ट्री से भारी मात्रा में धुआं निकलता देखा गया.

हादसे में चार कर्मचारियों की मौत हो गई है और कई अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को शिवकासी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं और मलबे को हटाने का काम जारी है. ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य कर्मचारी मलबे में फंसा न हो.

वहीं, सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक फार्मा प्लांट में विस्फोट गया था. इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisements
Advertisement