Left Banner
Right Banner

बरेली में धमाका: 5 मकान ध्वस्त, 3 की मौत कई घायल

बरेली : अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका, पांच मकान धराशायी तीन महिलाओं की मौत आधे दर्जन से ज्यादा घायल

जानकारी के अनुसार सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी रहमान शाह के घर में आज शाम साढ़े 4 बजे आतिशबाजी बनाते वक्त तेज धमाका हुआ,तेज धमाकों से आसपास का इलाका दहल गया. धमाकों की आवाज 2 किमी तक सुनाई दी. जिससे देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए.

धमाकों से पांच मकान धराशायी हो गए और तीन में दरारें आ गई। घटना में रहमान शाह के परिवार की तीन महिलाओं की भी मौत हो गई. जिसमें तबस्सुम पत्नी वाहिद रुखसाना पत्नी इसरार व एक अन्य शामिल हैं.जबकि आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

कुछ लोग मलबे में दबे बताए जाते हैं.पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया. शवों के पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Advertisements
Advertisement