इटावा : सैफई गोलचक्कर से जसवन्तनगर रोड पर झोपड़ी डालकर रह रहे लोहपीटा समाज के परिवार के बच्चे पोटाश और गंदक को मिलाकर सिलबटना पर पीसते समय तेज धमाका हो गया.
पोटाश और गंधक को कूटने वाली एक किशोरी गंभीर घायल हो गई,जबकि पास बैठे 5 बच्चे घायल हो गए. तेज आवाज सुन बच्चों के पास आई 40 बर्षीय महिला भी घायल हो गईं. सभी कों उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.जहाँ उनका इलाज जारी है पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की.
पुलिस के मुताबिक सैफई से जसवंतनगर रोड पर स्थित झोपड़ी डालकर रह रहे लोग लोहा पीटने का कार्य करते है.जिनके बच्चे रविवार को सुबह खेल रहे थे.तभी गोपाल 3 बर्षीय पुत्र गोविन्द, शिवम 11 वर्षीय, विष्णु 9 वर्षीय पुत्रगढ़ सुल्तान,अजीत 9 बर्षीय,रोहित 5 बर्षीय,निशा 12 बर्षीय पुत्रगण कप्तान एवं मीरा देवी 40 बर्षीय पत्नी अच्छेलाल घायल है जिनका इलाज जारी है.
जहाँ निशा की हालत नाजुक बनी हुई है.यह सभी बच्चे खेल रहे थे जिन्होंने झोपड़ी के अंदर सिलबटना पर पोटाश और गंधक को पीसने लगे.जैसे ही एक किशोर ने बटना को मारा, तभी तेज धमाका हो गया.धमाका इतना तेज था कि सिलबटने के कई टुकड़े हो गए.
झोपडी में धुंआ हो गया.पास में बैठे सभी किशोर घायल हो गए. चीख पुकार के बीच अंदर से मीरा देवी दौड़कर बाहर आई. वह भी घायल हो गई पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई. पड़ोसियों की मदद से सभी कों विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया.कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह का कहना है कि बच्चे पोटाश-गंधक को पीस रहे थे, तभी धमाका हो गया.घायलों का उपचार चल रहा है.