गुरुग्राम के सेक्टर 29 में एक मशहूर नाइट क्लब के बाहर मंगलवार सुबह देसी बम धमाका हुआ. यह घटना पास के क्लब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इस मामले में मेरठ निवासी सचिन को गिरफ्तार किया है. वहीं, ह्यूमन नाइट क्लब के बाहर सुबह करीब 5:15 बजे हुए धमाके की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है.
मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से दो जिंदा देसी बम बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे में था और उसने क्लब के बाहर दो बम फेंके, लेकिन STF ने उसे बाकी बम फेंकने से पहले ही पकड़ लिया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने मौके का निरीक्षण किया और बम निरोधक दस्ते को तुरंत तैनात किया गया. टीम ने सुरक्षित तरीके से बमों को निष्क्रिय कर दिया.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मामला हाल ही में चंडीगढ़ में बॉलीवुड गायक बादशाह के पब पर हुए हमले से जुड़ा हो सकता है. उस घटना के बाद, ह्यूमन बार के पास स्थित टॉय बॉक्स पब के मालिक समन यादव ने पुलिस को बताया था कि उन्हें भी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. इन कॉल्स में उनसे रंगदारी की मांग की गई थी और न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी.
बिश्नोई गैंग की भूमिका की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग की भूमिका की जांच कर रही है, जो हाल के दिनों में हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रहा है. एनआईए की टीम ने मंगलवार को धमाके की जगह का दौरा किया और संभावित साजिश का पता लगाने के लिए स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, आरोपी से गुरुग्राम पुलिस और STF की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाके की साजिश बिश्नोई गैंग ने रची थी या इसके पीछे कोई और है.