कोल ब्लॉक आवंटन पर झूठ का पर्दाफाश:कोरबा में लखन लाल देवांगन ने कहा-भूपेश सरकार ने कोल परिवहन सिस्टम को ऑफलाइन किया था

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा भाजपा कार्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भूपेश बघेल के पुत्र मोह में पूरी तरह से डूब गई है। प्रदेश की जनता को बहकाने की कोशिश कर रही है। कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर भाजपा ने तथ्यों और दस्तावेजों के साथ कांग्रेस के झूठ को उजागर किया है।

Advertisement

मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि भूपेश सरकार ने कोल परिवहन सिस्टम को ऑनलाइन से ऑफलाइन कर दिया था। इससे अवैध वसूली का रास्ता खुल गया था। भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही इस सिस्टम को फिर से ऑनलाइन कर दिया है। कांग्रेस के शासनकाल में शराब, गोबर और गौठान घोटाले हुए।

मंत्री ने ननकी राम कंवर का वायरल फोटो का भी जिक्र किया

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एजेंसियां इन घोटालों की जांच कर रही हैं। भूपेश सरकार ने प्रदेश के संसाधनों की जमकर लूट की। मंत्री ने सोशल मीडिया पर पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर का वायरल फोटो का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित था। राज्यपाल के कोरबा प्रवास के दौरान उन्हें सम्मानजनक कुर्सी दी गई थी।

Advertisements