Vayam Bharat

“मैं विधायक का करीबी हूं…” ये बताकर व्यापारी से ऐंठ लिए 58 लाख रुपए, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने खुद को विधायक का करीबी बताकर एक व्यापारी से 58 लाख रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी शख्स ने उससे कहा कि वह विधायक का खास आदमी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

घटना झगहां थाना क्षेत्र के राघवपट्टी गांव की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम जितेंद्र साहनी है. जितेंद्र साहनी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि काम के सिलसिले में लगभग 10 साल पहले वह विशाखापट्टनम शिफ्ट हुए थे. यहां कई कामों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद वह फर्नीचर का व्यापार करने लगे थे. जितेंद्र साहनी के मुताबिक, करीब तीन साल पहले बड़हलगंज क्षेत्र का रहने वाला एक युवक विशाखापट्टनम पहुंचा था.

इस दौरान उस व्यक्ति की मुलाकात जितेंद्र साहनी से हुई. गोरखपुर का होने के नाते जितेंद्र साहनी ने उसकी आवभगत की. वह युवक खुद को बड़हलगंज क्षेत्र का काफी प्रभावशाली व्यक्ति बता रहा था. उस व्यक्ति ने जितेंद्र से कहा कि वह बालू खनन का काम करता है. साथ ही, उसके पास विधायक का काफी सपोर्ट भी है. इस वजह से उसके काम में कोई भी दूसरा अधिकारी हस्तक्षेप नहीं करता. उसको अपने काम से काफी अच्छी इनकम होती है.

जितेंद्र साहनी की माने तो शख्स ने अपने साथ विधायक की फोटो भी दिखाई और कहा कि विधायक उसकी सलाह के बिना कोई काम नहीं करते हैं. उसकी राय जरूर लेते हैं.ऐसे में उनका भरपूर सपोर्ट है. शख्स ने आगे कहा कि वह गांव से दूर आकर काम कर रहे हैं. यहां आपको ज्यादा खास लाभ नहीं होगा. अगर उसके साथ पैसा लगाएंगे तो काफी लाभ मिलेगा. उसकी सारी बातों पर विश्वास करके जितेंद्र साहनी ने उसे अलग-अलग खातों से 50 लाख रुपये भेज दिए.इसके बाद जब शख्स ने विधायक के नाम पर 8 लाख रुपये नगद मांगे तो वे भी दे दिए.

जितेंद्र साहनी से पैसा लेकर वह शख्स काफी दिनों तक व्यापार में पैसा लगाया है कि बात करता रहा. उसने जितेंद्र साहनी से कहा कि आपका पैसा बढ़ता जा रहा है. इन जोड़ कर एक साथ करोड़ों रुपये देगा. जितेंद्र साहनी के मुताबिक, वह शख्स ऐसा दो साल तक करता रहा . इस दौरान जितेंद्र साहनी जब उसके गांव गए तो वहां उन्होंने देखा कि शख्स ने कई नए ट्रैक्टर, ट्राली और बोलेरो गाड़ी खरीद ली हैं. वह अपना बिजनेस तो कर रहा है लेकिन उसमें जितेंद्र साहनी को कोई हिस्सेदारी नहीं दे रहा है. इस दौरान जब जितेंद्र साहनी ने उससे अपने पैसे वापस लेने की बात कही तो शख्स जितेंद्र साहनी को धमकाने लगा और कहा कि उसकी पहुंच ऊपर तक है, वह उसे फर्जी मुकदमे में फंसवाकर जेल भेज देगा, जिससे उसकी कभी जमानत नहीं होगी.

पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने विधायक के करीबी एक व्यक्ति के खाते में भी कुछ पैसा मंगवाया था, जिसका प्रमाण उनके पास है. बैंक खाते से सारे लेनदेन का प्रमाण और स्टेटमेंट पुलिस को सौंपा गया है. वहीं, इस मामले में SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला बड़हलगंज पुलिस को सौंपा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements