दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में लिखी पोस्ट को फेसबुक ने किया रिमूव, नसीरुद्दीन शाह का दावा

एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों से घिरे हैं. दरअसल, फिल्म ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए. जिसके बाद ट्रोल्स ने उन्हें घेरा. यहां तक कि फिल्म इंडिया में रिलीज नहीं की गई. साथ ही ‘बॉर्डर 2’ से भी दिलजीत को हटाने की मांग FWICE ने की थी, लेकिन अब मामला सॉल्व हो चुका है.

Advertisement

इस बीच हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने दिलजीत को अपना सपोर्ट दिखाया था. पर वो पोस्ट रिमूव कर दी गई है. नसीरुद्दीन पर भी काफी लोग भड़के हैं. एक्टर को आलोचना का सामना करना पड़ा है. लोग कयास लगाने लगे थे कि नसीरुद्दीन ने खुद इस पोस्ट को डिलीट किया. अब एक्टर ने खुद इसकी सच्चाई बताई है.

Ads

इंडियन एक्सप्रेस के छपे एक आर्टिकल के मुताबिक एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने उन्हें बताया कि वो पोस्ट उन्होंने डिलीट नहीं की, बल्कि उसे फेसबुक की तरफ से ही रिमूव कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पोस्ट पर आए लोगों के रिएक्शन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने लिखा, ‘दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में मेरी फेसबुक पोस्ट (जिसे मैंने हटाया नहीं, बल्कि हटा दिया गया) का कारण माना जाए तो ऐसी ही हो. लेकिन सच ये है कि मुझे किसी बात को साबित करने की जरूरत नहीं है. मुझे जो कहना था मैंने कह दिया और मैं उस पर कायम हूं. मैं फिल्म इंडस्ट्री के सपोर्ट न मिलने की वजह से निराश नहीं हूं. क्योंकि मुझे किसी तरह की उम्मीद नहीं थी. या तो उन सभी के पास खोने के लिए बहुत कुछ है, या वे असहमत हैं.’

इसके अलावा एक्टर ने ट्रोल्स के लिए भी मैसेज लिखा, ‘खासकर उस पर्सन के लिए जिसने मुझसे कहा- पाकिस्तान नहीं अब कब्रिस्तान. मैं सिर्फ जिगर मुरादाबादी को कोट कर सकता हूं- ‘मुझे दे ना गज में धमकियां, गिरे लाख बार ये बिजलियां , मेरी सल्तनत यही आशिया, मेरी मिल्कियत यही चार दीवारी.’

नसीरुद्दीन शाह ने क्या लिखा था?

दरअसल, नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर दिलजीत का सपोर्ट करते हुए लिखा था, ‘मैं दिलजीत के साथ खड़ा हूं. जुमला पार्टी की गंदी चालें चलाने वाला डिपार्टमेंट लंबे टाइम से उन्हें निशाना बनाने का मौका तलाश रहा था और उन्हें मौका मिल गया. फिल्म की कास्टिंग का फैसला दिलजीत का नहीं था. वह डायरेक्टर का था. लेकिन डायरेक्टर को कोई नहीं जानता, जबकि दिलजीत पूरी दुनिया में जाना जाता है.’

‘ये गुंडे भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच संबंध खत्म करना चाहते हैं. मेरे कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त वहां हैं, और मुझे उनसे मिलने से कोई नहीं रोक सकता. और जो लोग मुझसे कहेंगे पाकिस्तान जाओ, तो मेरा जवाब होगा तुम कैलाश जाओ…’

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिलजीत देशभर में अलोचना का सामना कर रहे हैं, जिसका कारण उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर का होना है. ये फिल्म 27 जून को रिलीज हुई लेकिन भारत में इसपर बैन लगा दिया गया.

Advertisements