Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. छत्रपति संभाजीनगर में एक चुनावी रैली में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ओवैसी औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा, ‘आज कल तो औवेसी भी यहां आने लगा है. मेरे हैदराबादी भाई, तू यहां मत आ. तू उधर ही रह, क्योंकि यहां तेरा कोई काम नहीं है. अरे भई मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि यहां पर क्या हो रहा है. यहां पर आकर हम को धमकियां दी जा रही हैं. यहां पर आकर औरंगजेब का महिमामंडन हो रहा है. मैं बता देना चाहता हूं कि भारत का जो सच्चा मुसलमान है वो भी औरंगजेब को अपना हीरो नहीं मानता. औरंगजेब तो आक्रमणकारी था. सुन ले औवेसी, कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर. अब तो तिरंगा लहराएंगे पूरे पाकिस्तान पर.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अरे सुन ले ओ ओवैसी, कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर…
अब तो तिरंगा लहरायेगा पूरे पाकिस्तान पर 🇮🇳#MaharashtraElection2024 #Maharashtra pic.twitter.com/pBDygEzkT1— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 11, 2024
देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर भी बोला हमला
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग बरसाती मेंढक है. वह इलेक्शन के टाइम पर मेनिफेस्टो लेकर आते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले ही इलेक्शन की बात ले लो राहुल गांधी ने झोपड़ी वालों से कहा था कि वह उनको घर देंगे. इनकी करीब 2.5 साल तक सरकार चली थी, लेकिन इन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया.
ओवैसी ने क्या कहा था
फडणवीस ने धुले में कहा, ‘हम देख रहे हैं कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में ‘वोट जिहाद’ शुरू हो गया है, जिसका मुकाबला वोट के “धर्मयुद्ध” से किया जाना चाहिए.’ उनके इस बयान पर ओवैसी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था, आपके नहीं. फडणवीस, जिनके पूर्वज अंग्रेजों को प्रेम पत्र लिख रहे थे, हमें जिहाद सिखाएंगे. मोदी, शाह और फडणवीस एक साथ मुझे बहस में नहीं हरा सकते. लोकतंत्र में ‘वोट जिहाद और धर्मयुद्ध’ कहां से आया? आपने विधायक खरीदे, क्या हम आपको चोर कहें. उन्होंने आगे कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने विदेशी शासकों के साथ कोई समझौता नहीं किया. ओवैसी ने पूछा, ‘जब वे वोट पाने में विफल होते हैं, तो वे इसे जिहाद कहते हैं. वे अयोध्या में हार गए. ऐसा कैसे हुआ.